खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल टार्च रिले रैली का धार प्रवेश पर स्वागत किया

 कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल टार्च रिले रैली का रविवार को धार प्रवेश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन ने स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं खिलाड़ी शामिल थे।
ज्ञात हो कि प्रदेश में “खेलो इण्डिया गेम्स“ का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी  तक 27 खेलों में भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर बालाघाट, मण्डला एवं खरगौन में किया जाएगा।
इन खेलों की प्रारंभ की श्रृंखला में भोपाल स्थित शौर्य स्मारक से मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में 7 जनवरी  को खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल, शुभंकर एवं थीम साग लांच का आयोजन किया गया है।
खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से प्रारंभ होकर इस जिले से होते हुये अगले जिले के लिये प्रस्थान करेगी, जिसका समापन भोपाल में होगा।
शेयर करें

Leave a Comment