पर्यटन – Tourism

धार जिला मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण जिला है | धार जिले का पर्यटन के दृष्टिकोण से विशेष महत्व है | धार जिले की समृद्ध ऐतिहासिक परंपरा रही है एवं जिले में कई ऐतिहासिक महत्व के स्थल मौजूद हैं |

धार नगर अपने आप में अतिप्राचीन होकर यहाँ

  • भोजशाला,
  • धार का किला,
  • राजाओं की छत्री,
  • राजवाड़ा,
  • धारेश्वर मंदिर,
  • कालिका मंदिर,
  • आनन्देश्वर मंदिर,
  • लाट मस्जिद आदि अनेक दर्शनीय स्थल स्थित हैं |

धार जिले का माण्डव विश्व विख्यात ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहाँ प्रतिवर्ष हजारों विदेशी पर्यटक भ्रमण पर आते हैं |

माण्डव का जहाज महल, रानी रूपमती महल, हिंडोला महल, जामी मस्जिद, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, श्रीराम मंदिर, हाथी दरवाजा आदि प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं |

माण्डव के नजदीक ही अश्मधा फॉसिल पार्क में डायनासोर के अंडे एवं पुरातात्विक अवशेष संग्रहित किये गए हैं |

बाग स्थित बौद्ध कालीन गुफाएँ अतिप्राचीन होकर जिले के समृद्ध इतिहास का प्रमाण हैं | बाग में जीवाश्म अभ्यारण्य की स्थापना की गयी है, जिसमें प्राचीन वृक्षों एवं डायनासोर के जीवाश्म संग्रहित किये गए हैं |

इसके अतिरिक्त निसरपुर जनपद पंचायत के ग्राम कोटेश्वर में नर्मदा किनारे बना मंदिर एवं घाट, सादलपुर का जल महल, अमझेरा का किला व अमका झमका मंदिर, मोहनखेड़ा जैन तीर्थ, भोपावर स्थित शांतिनाथजी का मंदिर, गंगा महादेव, बदनावर का उड़िया मंदिर आदि प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं |

 

How To Reach Dhar

हवाई मार्ग

मांडू एक छोटा सा शहर है ले‍िकन फिर भी यहां तक वायु मार्ग के द्वारा इंदौर के रास्‍ते से आसानी से पहुंचा जा सकता है। मांडू का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर हवाई अड्डा है जो मांडू से 100 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस एयरपोर्ट से भारत के प्रमुख शहरों के लिए नियमित उड़ाने भरी जाती है जिनमें दिल्‍ली, मुम्‍बई, ग्‍वालियर और भोपाल शामिल है।

रेल मार्ग

मांडू में कोई रेलवे स्‍टेशन नहीं है। मांडू का नजदीकी रेलवे स्‍टेशन इंदौर जो मांडू से 100 किमी. दूरी पर स्थित है तथा रतलाम जो मांडू से सड़क मार्ग द्वारा 125 किमी. की दूरी पर स्थित है। बस, टैक्‍सी द्वारा इंदौर तथा रतलाम से मांडू तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

सड़क मार्ग

मांडू से राष्‍ट्रीय राजमार्ग और राज्‍य राजमार्ग दोनों ही अच्‍छी तरह जुड़े हुए है। इस शहर से भारत के महत्‍वपूर्ण शहरों के लिए बसें आसानी से मिल जाती है। मांडू, धार और इंदौर से अच्‍छी तरह कनेक्‍ट है। मांडू से इंदौर व धार के लिए नियमित रूप से बसें चलती रहती है। कार को भी इंदौर और धार से किराए पर ले जाया जा सकता है।