ठंड बढ़ने से : गेहूं की फसल को फायदा

एक हफ्ते से चल रही कड़ाके की ठंड से गेहूं चने की फसलों में रंगत आ गई है।

पिछले हफ्ते ठंड कम होने से फसलों की बढ़त धीमी थी, लेकिन अब लहराने लगी है। कई कृषकों के खेतों में गेहूं पर बालियां आ गई हैं। वहीं देसी चने की फसल भी अच्छी जम गई है। ठंड के चलते खारिया पदार्थ जमने लगा है।

पुराने जानकर लोग बताते हैं कि चने की डालियों में ठंड के चलते रात्रि में पतला कपड़ा चने की डालियों पर डाल देते हैं।

कृषि विस्तार अधिकारी सरदारपुर बीएस मंडलोई ने बताया कि इस बार तहसील में गेहूं 66 हजार 238 हेक्टेयर में व चने की 5 हजार 381 हेक्टेयर में बोवनी की गई है। क्षेत्र में 30 दिनों बाद डॉलर चना भी बाजार में आ जाएगा।

वहीं कुछ किसानाें का कहना है कि ठंड अगर ज्यादा पड़ती है, तो फसल में दावा (काली) भी पड़ सकता है।

Leave a Comment