विकास यात्रा में हुआ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

विकास यात्रा के दौरान जिले में हितग्राहियों लाभांवित किया जा रहा हैं। औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बदनावर के ग्राम खेड़ा में विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।

शनिवार को ज़िले की सातों विधान सभाओं में विकास यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा 76 ग्रामों में पहुँची। जनप्रतिनिधियों द्वारा यहाँ लगभग 2603.36 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास, भूमिपूजन किया गया।

जिसमें विधानसभा क्षेत्र धार में 52.09 लाख रुपए, बदनावर में 983.77 लाख रुपए, सरदारपुर में 741.03 लाख रुपए, कुक्षी में 498.8 लाख रुपए, गंधवानी में 247.13 लाख रुपए, मनावर में 32.28 लाख रुपए तथा विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी में 48.26 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास /भूमिपूजन किया गया।

विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने धार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लेबड़ में विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मनावर के ग्राम बड़गांव के हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा गृह प्रवेश करवाया गया। गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टोनगांव में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनो को ट्राइसिकल प्रदान की।

कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतरसुमा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में खटिया सभा का आयोजन किया गया। नालछा के ग्राम रतवा में उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।

विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी के नालछा विकासखण्ड के ग्राम दिगलाय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणजनों की मौजूदगी में जल कलश-यात्रा निकाली गई बड़गांव के मुक्तिधाम परिसर में स्वच्छता अभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा आमजनों ने श्रमदान किया।

ग्राम लेबड़ में तीरंदाजी का आयोजन किया गया। बदनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांतोली में पौधारोपण कर कलश यात्रा निकालने के बाद जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरण किए गए ।

विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी के बदनावर के ग्राम खेड़ा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणजनों की मौजूदगी में जल कलश यात्रा और आयुष षिविर लगाया गया।

सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 661.72 लाख रुपए की लागत से बनी दसई-पदमपुरा मार्ग का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

नलजल योजना से सभी को पर्याप्त मात्रा में नल कनेक्शन से पेयजल मिल रहा ग्राम नेकपुर विकासखंड धार में ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामीणों की सहभागिता के आधार पर वाटर बज़ट तैयार किया गया ।

ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गायत्री बाई द्वारा ग्राम में पानी की उपलब्धता तथा घरेलू उपयोग लगने वाले पानी की मात्रा को विस्तृत से बताया गया तथा उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम में नलजल योजना से सभी को पर्याप्त मात्रा में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल मिल रहा है तथा इसके अतिरिक्त ग्राम के बाहर स्थित निजी नलकूपों के माध्यम से भी मवेशियों की पेयजल व्यवस्था की जाती है ।

शेयर करें

Leave a Comment